IOCL Apprenticeship Recruitment 2026: All Details, Eligibility, Age limit, Important Dates and More

Photo of author

Aishwarya

Last Updates: December 28, 2025

share Share

IOCL Apprenticeship Recruitment 2026

IOCL Apprenticeship Recruitment: Indian Oil Corporation (IOCL) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उन्होंने इसबार Apprenticeship के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक युवाओं को आमंत्रण दिया है। इस भर्ती के लिए Online माध्यम से स्वीकार किया जा रहा है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी हो चुका है।

आज के इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे आधिकारिक अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अन्य पात्रताएँ, आयु सीमा तथा अन्य सभी जरूरी शर्तें शामिल हैं। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो पूरी जानकरी पाने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

 IOCL Apprenticeship Recruitment 2026  : Details

DepartmentIndian Oil Corporation (IOCL)
Post NameApprenticeship
Vacancies501
Mode of ApplicationOnline
Official Websiteiocl.com.
Application Last date December 27, 2025, to January 15, 2025-2026

 IOCL Apprenticeship Recruitment 2026 : Age Limit

IOCL Apprentice Recruitment 2026   में भाग लेने हेतु आपको सभी शर्तों को समझना और उन्हें पूरा करना आवश्यक है। आप सभी आवेदकों की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि योग्यता में आयु की सीमा तय है। आवेदन करने हेतु आयु की सीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित हुई है।  ये जानकारी नोटीफिकेसन में सांझा की गयी है।  इसके अतिरिक्त, योग्यता की कुछ शर्तें होंगी जिनको पूरा करना अनिवार्य है। 

 IOCL Apprenticeship Recruitment 2026 : Educational Qualification

IOCL Apprentice Recruitment 2026 पद के लिए योग्यता की पूरी जानकारी अधिसूचना में है। योग्यता के लिए जो भी शर्त है उसकी भी जानकारी हमें देखने को मिली है। अबतक मिली जानकारी के हिसाब से आवेदन करने वाले के पास 10th/ITI/Diploma/Graduate होना जरूरी है। विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना का अवलोकन करें। 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व ध्यान रखें कि शैक्षणिक योग्यता और आपकी पहचान से जुड़े दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट या सर्टिफिकेट और अन्य प्रकार के प्रमाणों की आवेदन प्रक्रिया में आपको आवश्यकता होगी इसलिए उन्हें तैयार रखें। सभी दस्तावेज़ के सही होने पर ही यह आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

IOCL Apprenticeship Recruitment 2026: State Wise Vacancy Details

StateTotal Vacancies
Delhi120
Haryana30
Punjab49
Himachal Pradesh9
Chandigarh30
J&K8
Rajasthan90
Uttar Pradesh140
Uttarakhand25

 IOCL Apprenticeship Recruitment 2026 : Application Process

IOCL Apprenticeship Recruitment में दिए पद के लिए Online माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट और अधिसूचना का लिंक दे दिया गया है। अप्लाई करने के लिए वेबसाइट से आपको नोटीफिकेसन डाउनलोड कर लेना है और उसमे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी। इसके बाद NATS/NAPS Portal पर अपने इमेल से रजिस्टर करने के बाद से इंडियन आयल की आईडी के साथ Apprenticeship Opening/Opportunities का फॉर्म भर दें।

इसके बाद दिए गए माइक्रोसॉफ्र्ट फॉर्म (https://forms.office.com/r/JtB9aJALr9) में अपनी पूरी जानकरी सही से भर दें और अपने परेफरेंस और योग्यता सम्बंधित सभी जानकारी को सही से सबमिट कर दें। ध्यान रहे, आप केवल एक ही रेस्पोंस सबमिट करें। एक से अधिक रेस्पोंस अमान्य होंगे। इसमें आपको कोई भी आवेदन शुल्क अदा नहीं करना है। सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।  

आवेदन करते वक़्त आपको सही ईमेल और कांटेक्ट नंबर देना है ताकि भविष्य में सभी जानकारी विभाग आपको सांझा कर सके। यह आवेदन तय तिथि से सबमिट हो जाना चाहिए वरना आवेदन स्वीकार नहीं होगा। अगर आप अधिक जानकारी चाहते है, तो वेबसाइट पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना चेक करें। 

Important Links

Notification PDFClick Here
Apply LinkClick Here

IOCL Apprenticeship Recruitment 2026  की विशेष जानकारियाँ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अगर आप इच्छुक हैं और योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो ही आवेदन कर सकते हैं और अगर आप अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक अधिसूचना में अधिक जानकारी प्राप्त होगी। आवेदन का लिंक चालू है और आप तय तिथि तक आवेदन भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। 

हमें आशा है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी। इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों से साँझा जरुर करें और ऐसे ही जानकारी से भरे पोस्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहिये।

Leave a Comment

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram