BARC Scientist Recruitment 2026: All Details, Eligibility, Age limit, Important Dates and More

Photo of author

Aishwarya

Last Updates: December 28, 2025

share Share

BARC Scientist Recruitment

BARC Scientist Recruitment: Bhabha Atomic Research Centre ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उन्होंने इसबार Scientific Officers के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक युवाओं को आमंत्रण दिया है। इस भर्ती के लिए Online माध्यम से स्वीकार किया जा रहा है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी हो चुका है।

आज के इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे आधिकारिक अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अन्य पात्रताएँ, आयु सीमा तथा अन्य सभी जरूरी शर्तें शामिल हैं। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो पूरी जानकरी पाने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

BARC Scientist Recruitment 2026  : Details

DepartmentBhabha Atomic Research Centre
Post NameScientific Officers
VacanciesNot Specified
Mode of ApplicationOnline
Official Websitehttps://www.barcocesexam.in
Application Last date December 22, 2025, to January 21, 2026

BARC Scientist Recruitment 2026 : Age Limit

 BARC Scientist Recruitment 2026  में भाग लेने हेतु आपको सभी शर्तों को समझना और उन्हें पूरा करना आवश्यक है। आप सभी आवेदकों की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि योग्यता में आयु की सीमा तय है। आवेदन करने हेतु आयु की सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित हुई है। ये जानकारी नोटीफिकेसन में सांझा की गयी है।  इसके अतिरिक्त, योग्यता की कुछ शर्तें होंगी जिनको पूरा करना अनिवार्य है। 

BARC Scientist Recruitment 2026 : Educational Qualification

BARC Scientist Recruitment 2026  पद के लिए योग्यता की पूरी जानकारी अधिसूचना में दी गयी है। शिक्षा योग्यता के लिए जो भी शर्त है उसकी भी जानकारी हमें देखने को मिली है। अबतक मिली जानकारी के हिसाब से आवेदन करने वाले के पास B.Sc/B.Tech/B.E/ M.Sc/M.E/M.Tech होना जरूरी है। विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना का अवलोकन करें। 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व ध्यान रखें कि शैक्षणिक योग्यता और आपकी पहचान से जुड़े दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट या सर्टिफिकेट और अन्य प्रकार के प्रमाणों की आवेदन प्रक्रिया में आपको आवश्यकता होगी इसलिए उन्हें तैयार रखें। सभी दस्तावेज़ के सही होने पर ही यह आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

BARC Scientist Recruitment 2026: Vacancy Details 

Post NameTraining SchemeVacancy
Scientific Officer (through Training School)OCES-2026: One-year Orientation Course for Engineering Graduates and Science PostgraduatesNumber of posts not specified; selection through OCES-2026 programme for eligible disciplines.
Scientific Officer (through DGFS)DGFS-2026: Two-year DAE Graduate Fellowship Scheme for Engineering GraduatesNumber of fellows not specified; DGFS fellowship awarded as per needs of DAE programmes to best performing candidates in OCES selection interview.

BARC Scientist Recruitment 2026 : Application Process

इस भर्ती में दिए पद के लिए आवेदन Online माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट और अधिसूचना का लिंक दे दिया गया है।अप्लाई करने के लिए वेबसाइट से आपको नोटीफिकेसन डाउनलोड कर लेना है और उसमे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी। इसके बाद रजिस्टर करने के बाद से फॉर्म में अपनी पूरी जानकरी सही से भर देनी है और अगले चरण में मांगे गए दस्तावेज़ स्कैन करने के बाद अपलोड कर देना है। सबसे अंतिम चरण में आपको आवेदन शुल्क अदा कर देना है। इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।  

ध्यान रहे, इस फॉर्म में आपको सही ईमेल और कांटेक्ट नंबर देना है ताकि भविष्य में सभी जानकारी विभाग आपको सांझा कर सके। यह आवेदन तय तिथि से सबमिट हो जाना चाहिए वरना आवेदन स्वीकार नहीं होगा। अगर आप अधिक जानकारी चाहते है, तो वेबसाइट पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना चेक करें। 

Application Fee: All Categories

CategoryApplication Fee
Male (General/UR)Rs. 500/-
Male (OBC)Rs. 500/-
Female (All Categories)Exempted
SC/ST (All)Exempted

लागू शुल्क UPI/Debit Card/Credit Card/Netbanking के माध्यम से अदा करना है। किसी भी परिस्थिति में यह शुल्क ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार नहीं होगा।

Important Links

Notification PDFClick Here
Apply LinkClick Here

BARC Scientist Recruitment 2026  की विशेष जानकारियाँ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अगर आप इच्छुक हैं और योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो ही आवेदन कर सकते हैं और अगर आप अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक अधिसूचना में अधिक जानकारी प्राप्त होगी। अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। 

हमें आशा है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी। इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों से साँझा जरुर करें और ऐसे ही जानकारी से भरे पोस्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहिये।

Leave a Comment

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram