BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025: All Details, Eligiblity, Application Process and More

Photo of author

Aishwarya

Last Updates: December 28, 2025

share Share

BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025

BSF Constable GD Sports Quota Recruitment: Border Security Force ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उन्होंने इसबार General Duty Posts (Sports Quota) के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक युवाओं को आमंत्रण दिया है। इस भर्ती के लिए Online माध्यम से स्वीकार किया जा रहा है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी हो चुका है।

आज के इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे आधिकारिक अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अन्य पात्रताएँ, आयु सीमा तथा अन्य सभी जरूरी शर्तें शामिल हैं। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो पूरी जानकरी पाने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

 BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025  : Details

DepartmentBorder Security Force
Post NameGeneral Duty Posts (Sports Quota)
Vacancies549
Mode of ApplicationOnline
Official Websitehttps://rectt.bsf.gov.in
Application Last date December 27, 2025, to January 15, 2026

 BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025 : Age Limit

BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025  में भाग लेने हेतु आपको सभी शर्तों को समझना और उन्हें पूरा करना आवश्यक है। आप सभी आवेदकों की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि योग्यता में आयु की सीमा तय है। आवेदन करने हेतु आयु की सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित हुई है।  ये जानकारी नोटीफिकेसन में सांझा की गयी है।  इसके अतिरिक्त, योग्यता की कुछ और शर्तें हैं जिनको पूरा करना अनिवार्य है। 

 BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025 : Educational Qualification

BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025 पद के लिए योग्यता की पूरी जानकारी अधिसूचना में दी गयी है। शैक्षणिक योग्यता के लिए भी शर्त है और उसकी जानकारी हमें देखने को मिली है। अबतक मिली जानकारी के हिसाब से आवेदन करने वाले के पास 10th/Matriculation होना जरूरी है। विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना का अवलोकन करें। 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व ध्यान रखें कि शैक्षणिक योग्यता और आपकी पहचान से जुड़े दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट या सर्टिफिकेट और अन्य प्रकार के प्रमाणों की आवेदन प्रक्रिया में आपको आवश्यकता होगी इसलिए उन्हें तैयार रखें। सभी दस्तावेज़ के सही होने पर ही यह आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025: Vacancy Details

DisciplineMale VacancyFemale VacancyTotal
Archery336
Athletics5350103
Cross Country101121
Basketball31720
Badminton358
Boxing102030
Cycling7916
Diving538
Equestrian303
Fencing358
Football41721
Gymnastics6612
Handball7815
Hockey4610
Kabaddi246
Judo101121
Karate12315
Sepak Takraw10818
Swimming171431
Shooting538
Table Tennis224
Taekwondo41014
Volleyball141529
Water Polo224
Weightlifting141024
Wrestling (FreeStyle)171431
Wrestling (GR)20020
Water Sports10818
Wushu11415
Yoga6410
Grand Total277272549

 BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025 : Application Process

BSF Recruitment में दिए पद के लिए Online माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट और अधिसूचना का लिंक दे दिया गया है। अप्लाई करने के लिए वेबसाइट से आपको नोटीफिकेसन डाउनलोड कर लेना है और उसमे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी। इसके बाद रजिस्टर करने के बाद से फॉर्म में अपनी पूरी जानकरी सही से भर देनी है और अगले चरण में मांगे गए दस्तावेज़ स्कैन करने के बाद अपलोड कर देना है। सबसे अंतिम चरण में आपको आवेदन शुल्क अदा कर देना है। इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।  

ध्यान रहे, इस फॉर्म में आपको सही ईमेल और कांटेक्ट नंबर देना है ताकि भविष्य में सभी जानकारी विभाग आपको सांझा कर सके। यह आवेदन तय तिथि से सबमिट हो जाना चाहिए वरना आवेदन स्वीकार नहीं होगा। अगर आप अधिक जानकारी चाहते है, तो वेबसाइट पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना चेक करें। 

Application Fee Details: Category Wise

CategoryApplication Fee
Male (General/UR)Rs. 159/-
Male (OBC)Rs. 159/-
Female (All Categories)Exempted
SC/ST (All)Exempted

लागू शुल्क का भुगतान UPI/Credit Card/Debit Card/Netbanking के माध्यम से ही करना है। यह आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Important Links:

Notification PDFClick Here
Apply LinkClick Here

BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025 की अन्य जानकारियाँ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अगर आप इच्छुक हैं और योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो ही आवेदन कर सकते हैं और अगर आप अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक अधिसूचना में अधिक जानकारी प्राप्त होगी। आवेदन का लिंक पर जाकर आप अभी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। 

हमें आशा है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी। इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों से साँझा जरुर करें और ऐसे ही जानकारी से भरे पोस्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहिये।

Leave a Comment

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram