Bihar Home Guard New Vacancy 2026 : बिहार होम गार्ड 15000 नई वैकेंसी 2026, नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना

Photo of author

Raju Verma

Last Updates: December 26, 2025

share Share

Bihar Home Guard New Vacancy 2026 : अगर आप बिहार राज्य के निवासी है लंबे समय से किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं आप लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी बिहार सरकार के द्वारा Bihar Home guard vecancy 2014 की घोषणा बहुत ही जल्द होने वाला है इस भर्ती के माध्यम से कुल 15000 से अधिक पदों पर नियुक्ति किया जाएगा।

Home Guard New Update 2026 Join Click Here

अगर आप भी बिहार पुलिस विभाग में शामिल होना चाह रहे हैं और काफी लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए मौका बिल्कुल सही है यह आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को Bihar Home guard vacancy 2026 online आवेदन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, पात्रता, और चयन प्रक्रिया   जैसी सभी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

Bihar Home Guard New Vacancy 2026 : Overview

बिहार होमगार्ड वैकेंसी
विभाग का नाम  बिहार होमगार्ड विभाग
पद का नाम होमगार्ड
कुल वैकेंसी 15000 पद
कैटेगरी बिहार सरकारी जॉब
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
स्थान बिहार
भाषा हिंदी
अनुभव नहीं
राष्ट्रीयता भारतीय
नियुक्ति प्रक्रिया  पीईटी, पीएसटी, लिखित परीक्षा
शुल्क भुगतान माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक साइट onlinebhg.bihar.gov.in

हमारे बिहार सरकार के द्वारा गृह रक्षक के कुल 15000 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने का अनाउंसमेंट करने की संभावनाएं हैं विभाग द्वारा अधिक किसी भी प्रकार का ऑफिशियल घोषणा Bihar homeguard new vecancy 2026 update को लेकर सूचना नहीं जारी किया गया है ऐसे में सभी उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि कब हमारे बिहार सरकार के द्वारा बिहार होमगार्ड न्यू वैकेंसी 2026 आने की संभावना है।

Homeguard New Vacancy 2026 in Bihar Me Kab Aayega

बिहार होमगार्ड के द्वारा 2026 के लिए कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं घोषित किया गया है। इस वर्ष 2025,  15000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था आवेदन 27 मार्च से 16 अप्रैल 2025 तक हुआ था सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि वर्ष 2026 में 10000 से अधिक पदों पर बहाली की सूचना बहुत ही जल्द जारी किया जा सकता है लेकिन सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट तथा आधिकारिक सूचना पर नजर बनाए रखेंगे।

Bihar Home Guard New Vacancy 2026 शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

Bihar Home Guard New Vacancy 2026 आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 19 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

नागरिकता (Citizenship)

  • उम्मीदवार बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate) जरूरी।

Bihar Home Guard New Vacancy 2026 शारीरिक मापदंड (Physical Standards)

ऊंचाई (Height)

  • सामान्य/ओबीसी पुरुष: 165 सेमी
  • एससी/एसटी पुरुष: 160 सेमी
  • महिला उम्मीदवार: 155 सेमी
  • छाती (Chest) – केवल पुरुष
  • सामान्य/ओबीसी: 81–86 सेमी
  • एससी/एसटी: 79–84 सेमी

Bihar Home Guard New Vacancy 2026 शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET)

पुरुष

  • दौड़: 1.6 किमी — 6 मिनट में
  • गोला फेंक/लॉन्ग जंप — पिछले वर्ष के अनुसार

महिला

  • दौड़: 1 किमी — 7 मिनट में
  • गोला फेंक / अन्य गतिविधियाँ

Bihar Home Guard New Vacancy 2026 मेडिकल फिटनेस (Medical Fitness)

  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
  • आंखों की रोशनी, रक्तचाप, और सामान्य स्वास्थ्य मानक जांचे जाते हैं।

Bihar Home Guard New Vacancy 2026 आपराधिक पृष्ठभूमि (Criminal Background)

  • उम्मीदवार के खिलाफ कोई गंभीर आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए।
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) अनिवार्य।

Bihar Home Guard New Vacancy 2026 दस्तावेज़ (Documents Required)

  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक/इंटर प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो, सिग्नेचर
  • मोबाइल नंबर, ईमेल

How To Apply Bihar Home Guard Vacancy 2026

STEP 1 :- सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार होमगार्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाना होगा:

STEP 2 :- होम पेज पर “New Registration” विकल्प पर क्लिक करें। अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्म-तिथि और अन्य बुनियादी जानकारी भरें। मोबाइल पर OTP आएगा, उसे डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

STEP 3 :- लॉगिन (Login) करें।

STEP 4 :- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर ID और पासवर्ड मिलेगा। इसका उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करें।

STEP 5 :- आवेदन फॉर्म भरें (Fill Application Form) लॉगिन करने के बाद “Home Guard Recruitment 2026” पर क्लिक करें।

STEP 6 :- अपनी जानकारी ध्यान से भरें: व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, पता (Address), श्रेणी (Category), शारीरिक विवरण (Height, Chest आदि)

STEP 7 :- दस्तावेज़ अपलोड करें (Upload Documents) : पासपोर्ट साइज फोटो,सिग्नेचर,मैट्रिक/इंटर सर्टिफिकेट,जाति प्रमाण पत्र,निवासी प्रमाण पत्र

STEP 8 :- आवेदन शुल्क जमा करें (Pay Application Fee), Debit Card / Credit Card / UPI / Net Banking के द्वारा शुल्क जमा करें।

STEP 9 :- फाइनल सबमिट (Final Submit) करें।

STEP 10 :- भविष्य के लिए प्रिंट रखें।

Also Read……..

Bihar Police New Vacancy 2026 Kab Aayega : बिहार पुलिस कांस्टेबल 22000 पद नई भर्ती 2026, भर्ती-नोटिफिकेशन (Vacancy Notice) जल्द जारी

Leave a Comment

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram