Indbank Recruitment 2026: All Details, Eligibility, Age limit, Important Dates and More

Photo of author

Aishwarya

Last Updates: January 7, 2026

share Share

Indbank Recruitment

 Indbank ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उन्होंने इसबार Relationship Manager, Digital Marketing Specialist and Other Posts के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक युवाओं को आमंत्रण दिया है। इस भर्ती के लिए Offline माध्यम से स्वीकार किया जा रहा है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी हो चुका है।

आज के इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे आधिकारिक अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अन्य पात्रताएँ, आयु सीमा तथा अन्य सभी जरूरी शर्तें शामिल हैं। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो पूरी जानकरी पाने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Indbank Recruitment 2026: Details

Department Indbank
Post NameRelationship Manager, Digital Marketing Specialist and Other Posts
Vacancies20
Mode of ApplicationOffline
Official Websitewww.indbankonline.com
Application Last date January 7, 2026, to January 25, 2026

Indbank Recruitment 2026: Age Limit

Indbank Recruitment 2026 में भाग लेने हेतु आपको सभी शर्तों को समझना और उन्हें पूरा करना आवश्यक है। आप सभी आवेदकों की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि योग्यता में आयु की सीमा तय है। आवेदन करने हेतु आयु की सीमा 21 to 40 years निर्धारित हुई है।  ये जानकारी नोटीफिकेसन में सांझा की गयी है।  इसके अतिरिक्त, योग्यता की कुछ शर्तें होंगी जिनको पूरा करना अनिवार्य है।

Indbank Recruitment 2026: Educational Qualification

Indbank Recruitment 2026  पद के लिए योग्यता की पूरी जानकारी अधिसूचना में दी जाएगी। योग्यता के लिए जो भी शर्त है उसकी भी जानकारी हमें देखने को मिली है। अबतक मिली जानकारी के हिसाब से आवेदन करने वाले के पास Graduation/MBA in Marketing/Finance with NISM certifications होना जरूरी है। विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना का अवलोकन करें। 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व ध्यान रखें कि शैक्षणिक योग्यता और आपकी पहचान से जुड़े दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट या सर्टिफिकेट और अन्य प्रकार के प्रमाणों की आवेदन प्रक्रिया में आपको आवश्यकता होगी इसलिए उन्हें तैयार रखें। सभी दस्तावेज़ के सही होने पर ही यह आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

Indbank Recruitment 2026: Application Process

Indbank में दिए पद के लिए Offline माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट और अधिसूचना का लिंक दे दिया गया है।अप्लाई करने के लिए वेबसाइट से आपको नोटीफिकेसन डाउनलोड कर लेना है और उसमे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी। इसके बाद फॉर्म का प्रिंट लेने के बाद से फॉर्म में आपको अपनी पूरी जानकरी सही से भर देनी है और अगले चरण में मांगे गए दस्तावेज़ ज़ेरॉक्स करवाने के बाद साथ में लगाकर एक लिफाफे में सील कर देना है और उसे स्पीड पोस्ट से दिए पते पर भेज देना है। इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।  

पता:

Head Administration

No 480, 1st Floor Khivraj Complex I

Anna Salai, Nandanam

Chennai-35

ध्यान रहे, इस फॉर्म में आपको सही ईमेल और कांटेक्ट नंबर देना है ताकि भविष्य में सभी जानकारी विभाग आपको सांझा कर सके। यह आवेदन तय तिथि से सबमिट हो जाना चाहिए वरना आवेदन स्वीकार नहीं होगा। अगर आप अधिक जानकारी चाहते है, तो वेबसाइट पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना चेक करें। 

Notification PDFClick Here
Apply LinkClick Here

Conclusion:

Indbank Recruitment 2026  की विशेष जानकारियाँ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस भर्ती में आपका चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। अगर आप इच्छुक हैं और योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो ही आवेदन कर सकते हैं और अगर आप अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक अधिसूचना में अधिक जानकारी प्राप्त होगी। आवेदन का लिंक एक्टिवेट है। अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। 

हमें आशा है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी। इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों से साँझा जरुर करें और ऐसे ही जानकारी से भरे पोस्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहिये।

Leave a Comment

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram