NCERT Non Teaching Recruitment 2026 : All Details, Eligibility, Age limit, Important Dates and More

Photo of author

Aishwarya

Last Updates: December 27, 2025

share Share

NCERT Non Teaching Recruitment 2026

NCERT Non Teaching Recruitment 2026 : National Council of Educational Research and Training  ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उन्होंने इसबार Non – Academic के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक युवाओं को आमंत्रण दिया है। इस भर्ती के लिए Online माध्यम से स्वीकार किया जा रहा है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी हो चुका है।

आज के इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे आधिकारिक अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अन्य पात्रताएँ, आयु सीमा तथा अन्य सभी जरूरी शर्तें शामिल हैं। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो पूरी जानकरी पाने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

 NCERT Non Teaching Recruitment 2026  : Details

DepartmentNational Council of Educational Research and Training 
Post NameVarious Non- Academic Post
Vacancies173
Mode of ApplicationOnline
Official Websitencert.nic.in.
Application Last date December 27, 2025, to January 16, 2026

 NCERT Non Teaching Recruitment 2026 : Age Limit

 NCERT Non Teaching Recruitment 2026   में भाग लेने हेतु आपको सभी शर्तों को समझना और उन्हें पूरा करना आवश्यक है। आप सभी आवेदकों की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि योग्यता में आयु की सीमा तय है। आवेदन करने हेतु आयु की सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित हुई है।  ये जानकारी नोटीफिकेसन में सांझा की जायेगी।  इसके अतिरिक्त, योग्यता की कुछ शर्तें होंगी जिनको पूरा करना अनिवार्य है। 

 NCERT Non Teaching Recruitment 2026 : Educational Qualification

 NCERT Non Teaching Recruitment 2026  पद के लिए योग्यता की पूरी जानकारी अधिसूचना में दी जाएगी। योग्यता के लिए जो भी शर्त है उसकी भी जानकारी हमें देखने को मिली है। अबतक मिली जानकारी के हिसाब से आवेदन करने वाले के पास 10th, ITI, Graduate, Diploma, Post Graduate होना जरूरी है। विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना का अवलोकन करें। 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व ध्यान रखें कि शैक्षणिक योग्यता और आपकी पहचान से जुड़े दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट या सर्टिफिकेट और अन्य प्रकार के प्रमाणों की आवेदन प्रक्रिया में आपको आवश्यकता होगी इसलिए उन्हें तैयार रखें। सभी दस्तावेज़ के सही होने पर ही यह आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

 NCERT Non Teaching Recruitment 2026 : Vacancy Details

GroupsTotalURSCSTOBC NCLEWS
Group A1386712163508
Group B261301020802
Group C0906010101
Total1738614184411

 NCERT Non Teaching Recruitment 2026 : Application Process

 UP Police Computer Operator Recruitment में दिए पद के लिए Online माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट और अधिसूचना का लिंक दे दिया गया है।अप्लाई करने के लिए वेबसाइट से आपको नोटीफिकेसन डाउनलोड कर लेना है और उसमे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी। इसके बाद रजिस्टर करने के बाद से फॉर्म में अपनी पूरी जानकरी सही से भर देनी है और अगले चरण में मांगे गए दस्तावेज़ स्कैन करने के बाद अपलोड कर देना है। सबसे अंतिम चरण में आपको आवेदन शुल्क अदा कर देना है। इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।  

ध्यान रहे, इस फॉर्म में आपको सही ईमेल और कांटेक्ट नंबर देना है ताकि भविष्य में सभी जानकारी विभाग आपको सांझा कर सके। यह आवेदन तय तिथि से सबमिट हो जाना चाहिए वरना आवेदन स्वीकार नहीं होगा। अगर आप अधिक जानकारी चाहते है, तो वेबसाइट पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना चेक करें। 

Application Fee:

  • Unreserved/OBC/EWS for Level 10-12: Rs. 1500
  • Unreserved/OBC/EWS for Level 6-7: Rs. 1200
  • Unreserved/OBC/EWS for Level 2-5: Rs. 1000
  • SC/ST/PwBD/Ex-SM: Nil

Important Links

Notification PDFClick Here
Apply LinkClick Here

Conclusion:

  NCERT Non Teaching Recruitment 2026  की विशेष जानकारियाँ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अगर आप इच्छुक हैं और योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो ही आवेदन कर सकते हैं और अगर आप अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक अधिसूचना में अधिक जानकारी प्राप्त होगी। आवेदन का लिंक जल्द एक्टिवेट होगा।  अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। 

हमें आशा है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी। इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों से साँझा जरुर करें और ऐसे ही जानकारी से भरे पोस्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहिये।

Leave a Comment

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram