Bank of Baroda Faculty Recruitment 2025-2026 : All Details, Eligibility, Age limit, Important Dates and More

Photo of author

Aishwarya

Last Updates: December 27, 2025

share Share

BoB Recruitment

Bank of Baroda Faculty Recruitment 2025-2026 :  Bank of Baroda ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उन्होंने इसबार House Faculty के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक युवाओं को आमंत्रण दिया है। इस भर्ती के लिए Offline माध्यम से स्वीकार किया जा रहा है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी हो चुका है।

आज के इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे आधिकारिक अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अन्य पात्रताएँ, आयु सीमा तथा अन्य सभी जरूरी शर्तें शामिल हैं। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो पूरी जानकरी पाने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

 Bank of Baroda Faculty Recruitment 2025-2026  : Details

DepartmentBank of Baroda
Post NameHouse Faculty
Vacancies01
Mode of ApplicationOffline
Official Websitebankofbaroda.bank.in.
Application Last date December 23, 2025, to January 10, 2026

Bank of Baroda Faculty Recruitment 2025-2026 : Age Limit

Bank of Baroda Faculty Recruitment 2025-2026   में भाग लेने हेतु आपको सभी शर्तों को समझना और उन्हें पूरा करना आवश्यक है। आप सभी आवेदकों की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि योग्यता में आयु की सीमा तय है। आवेदन करने हेतु आयु की सीमा 22 से 40 वर्ष निर्धारित हुई है।  ये जानकारी नोटीफिकेसन में सांझा की जायेगी।  इसके अतिरिक्त, योग्यता की कुछ शर्तें होंगी जिनको पूरा करना अनिवार्य है। 

Bank of Baroda Faculty Recruitment 2025-2026 : Educational Qualification

Bank of Baroda Faculty Recruitment 2025-2026 में दिए पद के लिए पूरी जानकारी अधिसूचना में दी गयी है। योग्यता के लिए जो भी शर्त है उसकी भी जानकारी हमें देखने को मिली है। अबतक मिली जानकारी के हिसाब से आवेदन करने वाले के पास any graduate (i.e., Science /Commerce /Arts) / Post Graduate; however, preference may be given to MSW/ MA in Rural Development / MA in Sociology / Psychology / B.Sc. (Veterinary), B.Sc. (Horticulture), B.Sc. (Agri.), B.Sc (Agri. Marketing)/ B.A. with B.Ed. etc. होना जरूरी है। विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना का अवलोकन करें। 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व ध्यान रखें कि शैक्षणिक योग्यता और आपकी पहचान से जुड़े दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट या सर्टिफिकेट और अन्य प्रकार के प्रमाणों की आवेदन प्रक्रिया में आपको आवश्यकता होगी इसलिए उन्हें तैयार रखें। सभी दस्तावेज़ के सही होने पर ही यह आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

Bank of Baroda Faculty Recruitment 2025-2026 : Application Process

Bank of Baroda Recruitment में दिए पद के लिए Offline माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट और अधिसूचना का लिंक दे दिया गया है।अप्लाई करने के लिए वेबसाइट से आपको नोटीफिकेसन डाउनलोड कर लेना है और उसमे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी। इसके बाद फॉर्म का प्रिंट लेकर उस फॉर्म में अपनी पूरी जानकरी सही से भर देनी है और मांगे गए दस्तावेज़ का ज़ेरॉक्स करवाने के बाद साथ में लगाकर एक लिफाफे में सील कर देना है। इसके बाद उसे दिए पते पर स्पीड पोस्ट से भेज देना है। इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।  

Address: The Director, Baroda Swarojgar Vikas Sansthan Baroda RSETI, Kutchchh Survey No.158, Near Hiralaxmi Memorial Park, Village: Bhujodi, Ta: Bhuj, Dist: Kutch, Gujarat- 370020

ध्यान रहे, इस फॉर्म में आपको सही ईमेल और कांटेक्ट नंबर देना है ताकि भविष्य में सभी जानकारी विभाग आपको सांझा कर सके। यह आवेदन तय तिथि से सबमिट हो जाना चाहिए वरना आवेदन स्वीकार नहीं होगा। अगर आप अधिक जानकारी चाहते है, तो वेबसाइट पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना चेक करें। 

Notification PDFClick Here
Apply LinkClick Here

Conclusion:

Bank of Baroda Faculty Recruitment 2025-2026  की विशेष जानकारियाँ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अगर आप इच्छुक हैं और योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो ही आवेदन कर सकते हैं और अगर आप अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक अधिसूचना में अधिक जानकारी प्राप्त होगी।  अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। 

हमें आशा है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी। इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों से साँझा जरुर करें और ऐसे ही जानकारी से भरे पोस्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहिये।

Leave a Comment

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram